अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के 09 प्रकरण बनाये गये:ः6,990/- रू0 की अवैध शराब जप्त, 09 आरोपी गिरफ्तार

Share it:
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपिया गुलाबाई पति हवसिंह सिंगाडि़या, उम्र 40 वर्ष, निवासी नवापाड़ा के कब्जे से थांदला पुलिस ने 22 क्वाटर अवैध शराब, कीमती 770/- रू0, आरोपी राकेश पिता लालु कटारा, उम्र 25 वर्ष, निवासी चैनपुरी के कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब कीमती 540/- रू0 की जप्त की गई। थाना थांदला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में अपराध क्रमांक 427,429/2013, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी अखिलेश पिता माणकलाल राठौर, उम्र 34 वर्ष, निवासी कयड़ावद के कब्जे से 29 क्वाटर अवैध शराब कीमती 870/- रू0, आरोपी महेश पिता गेंदालाल मालवीय, निवासी सारंगी के कब्जे से थाना पेटलावद पुलिस ने 50 क्वाटर अवैध शराब, कीमती 1250/- रू0 की जप्त की गई। थाना पेटलावद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 289,290/2013, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी पप्पु पिता रोमिया पारगी, उम्र 25 वर्ष, निवासी पिपलौदा के कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब कीमती 900/- रू0 की जप्त की गई। थाना मेघनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 241/2013, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी मडि़या पिता हीरा डामोर, उम्र 45 वर्ष, निवासी गोमलीसात के कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब कीमती 600/- रू0 की जप्त की गई। काकनवानी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 193/2013, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी रमेश पिता बदिया वसुनिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी किशनपुरी के कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब कीमती 540/- रू0, आरोपी संजय पिता मुनसिंह लबाना, उम्र 28 वर्ष, निवासी भीमफलिया के कब्जे से 32 क्वाटर अवैध शराब, कीमती 800/- रू0, आरोपी मेथला पिता नरसिंह कटारा, उम्र 35 वर्ष, निवासी कयड़ावद के कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब कीमती 720/- रू0 की जप्त की गई। थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ अपराध क्रमांक 540,541,543/2013, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

Share it:

झाबुआ

Post A Comment: