पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 535/2013, धारा 307 भादवि, जो कि दिनांक 4/10/2013 को पंजीबद्ध हुआ था, के आरोपी दीतिया पिता सोमा डामोर, उम्र 45 वर्ष, निवासी मोहनपुरा तथा थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 452/2013, धारा 363,366,376 भादवि के आरोपी तारसिंह पिता लालसिंह देवदा, उम्र 17 वर्ष, निवासी धामनीकटारा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश, अअ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी0 आर0सी0भाकर एवं उनकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्त थाना प्रभारी, चैकी प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वे लंबित अपराधों में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरणों को न्यायालय में प्रस्तुत करें। लंबित अपराधों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जावे।
ःः हत्या का प्रयास व अपहरण-बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 535/2013, धारा 307 भादवि, जो कि दिनांक 4/10/2013 को पंजीबद्ध हुआ था, के आरोपी दीतिया पिता सोमा डामोर, उम्र 45 वर्ष, निवासी मोहनपुरा तथा थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 452/2013, धारा 363,366,376 भादवि के आरोपी तारसिंह पिता लालसिंह देवदा, उम्र 17 वर्ष, निवासी धामनीकटारा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश, अअ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी0 आर0सी0भाकर एवं उनकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्त थाना प्रभारी, चैकी प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वे लंबित अपराधों में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरणों को न्यायालय में प्रस्तुत करें। लंबित अपराधों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जावे।
Post A Comment: