विधानसभा चुनाव के संदर्भ में लगाई गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था

Share it:
जिला झाबुआ में 810 मतदान केन्द्र हैं। इन मतदान केन्द्रों को 79 सेक्टरों में बाॅंटा गया है। प्रत्येक सेक्टर के पास 10 से लेकर 12 मतदान केन्द्र दिये गये हैं। समस्त 79 सेक्टर अधिकारी, उनके अधीन आने वाले 10 से लेकर 12 मतदान केन्द्रों की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। सभी 79 सेक्टर अधिकारियों ने अपना कार्य क्षेत्र पूर्व से ही देख लिया है। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सेक्टर अधिकारी तत्काल मौके पर पहुॅंचकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेंगे। समस्त 79 सेक्टर अधिकारियों को चार पहिया वाहन मय रिजर्व बल (01 अधिकारी, 1 होमगार्ड पी0सी0 एवं 2 एस0ए0एफ0)के उपलब्ध कराये गये हैं। 79 सेक्टर अधिकारियों के अतिरिक्त थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी एवं अनुभाग स्तर पर उप पुलिस अधीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेंगे। जिला झाबुआ में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कुल 2353 अधिकारी/कर्मचारियों का बल लगाया गया है।
विधानसभा चुनाव हेतु लगाये गये पुलिस अधि0/कर्म0 का विवरण निम्नानुसार है:-
उनि सउनि प्रआर आर सैनिक झाबुआ सैनिक गुज0 सु0नगर सैनिक गुजरात आणंद वन रक्षक वनपाल/वनक्षेत्रपाल एस0ए0एफ0 सी0पी0एम0 चैकी
दार योग
19 39 89 180 112 150 500 88 36 110 220 810 2353
 
चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 810 चैकीदारों को विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया है।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर थाने का नाम, थाने का टेलीफोन क्रमांक, कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक लिखवाया गया है। कोई भी व्यक्ति उक्त दूरभाष नंबरों पर किसी भी प्रकार की सूचना/अपराध एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों, कोई परेशानी आ रही हों, अवैध शराब बांटी जा रही हो, मतदाता को डराया-धमकाया जा रहा हो, कोई प्रलोभन दिया जा रहा हो तो कोई भी व्यक्ति उक्त नंबरों पर अवगत करा सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा। 
समस्त पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं उनसे उपर के अधिकारियों को वीडियो कैमरे उपलब्ध कराये गये हैं ताकि उपद्रव एवं अशांति पैदा करने वाले आरोपियों की वीडियो रिकार्डिंग की जा सके एवं वीडियो रिकाॅर्डिंग उपरांत उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
गुजरात राज्य से लगने वाले ग्राम रेतालुंजा, भीमफलिया(पिटोल), कंजावानी सीमा, सोतिया कालू, लम्बेला, कोयादरा, बालवासा नदी, सातसेरा, गुवाली, बिसलपुर, ढांढनिया, सीमावर्ती गाॅंवो/स्थलों पर एवं राजस्थान राज्य से लगने वाले छापरी, टिमरवानी, भेरूपाड़ा, आंगलियापाड़ा मोकपुरा सीमावर्ती गाॅंवों/स्थलों को नाकाबंदी कर सील कर दिया गया है ताकि गुजरात एवं राजस्थान से कोई भी अपराधी न आ सके।
अन्य जिले की सीमा से लगने वाले ग्राम बन, छापरखाण्डा, मोरडूंडिया, दात्याघाटी, दौलतपुरा, माछलियाघाट, खजूरखो, दूधी, माही नदी, माही नदी का पुल भबरापाड़ा(रानीसिंह रतलाम), बामनिया चैकी के सामने, सेमलिया बड़ा, भीलकोटड़ा नरसिंहपुरा-गाॅंवों/ स्थानों पर नाकाबंदी पार्टी लगाई गई है, यह नाकाबंदी पार्टी लगातार आने-जाने वाले वाहनों को चेक करेंगी एवं कोई अवैधानिक वस्तु पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेगी।
सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर स्टेटिक सेट लगाये गये हैं, जहां पर तैनात अधिकारी लगातार सूचना तंत्र पर ध्यान देकर आवश्यक संवाद स्थपित करेगी।
. फ्लाइंग स्कवाड की 09 टीमें एवं स्टेटिक सर्विलेस टीम की 10 यूनिट लगाई गई हैं।
शराब की सभी दुकानें आज रात्रि से बंद करवाई जावेगी।
क्विक(तत्काल) रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है।
विधानसभा चुनाव में लगे हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी बता दी गई है एवं उन्हें क्या करना है, क्या नहीं करना है, इस संबंध में उन्हें आवश्यक ब्रीफिंग किया जा चुका है।
किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को रिजर्व बल के रूप में पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ एवं थाना स्तर पर रखा गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया में विघ्न डालने पर किसी धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाना है, इस संबंध में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं एवं उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है।
हर थाने पर, पुलिस कण्ट्रोल रूम पर पुलिस बल को रिजर्व के रूप में रखा गया है।
परीक्षण कर मतदान केन्द्रों को संवदेनशील-01, संवेदनशील-02 एवं संवेदनशील-03 तथा सामान्य में वर्गीकृत किया गया है एवं तद्ानुसार सुरक्षा हेतु पुलिस बल लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने जनता से यह अपील की है कि जिले में जिला दण्डाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू की जा चुकी है, जो व्यक्ति झाबुआ जिले का नागरिक नहीं है, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वह व्यक्ति झाबुआ जिला छोड़कर अपने संबंधित जिले में चला जाये, अन्यथा यदि ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कोई शिकायत प्राप्त हुई तो कठोर कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने झाबुआ जिले की जनता से यह अपील की है कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा कई माह पूर्व से तैयारी प्रारंभ कर दी गई थी, जिसके तहत अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस की माकूल सुरक्षा व्यवस्था है। मतदाता निश्चिंत एवं निर्भीक होकर मतदान करें। किसी प्रकार की कोई शिकायत/समस्या या सूचना देना हो तो संबंधित थाना, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस), पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अ0अ0पु0 कार्यालय या कण्ट्रोल रूम झाबुआ को सूचना दी जावे।



Share it:

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment: