अब एटीएम से पैसा निकालते ही कट जाएंगे 26 रुपए!

Share it:

अगर आप बैंक खाताधारक हैं और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। ये खबर एटीएम से पैसा निकालने को लेकर है। इसका सीधा असर आपकी जेब को चूना लगाने से जुड़ा है। इतना ही नहीं, अब एटीएम यूजर्स अपने अकाउंट से ही पैसा निकालने के लिए हजार बार सोचेंगे। काफी सोचने के बाद ही एटीएम से पैसा निकालेंगे।

दरअसल, अब आप अपने बैंक की एटीएम मशीन से भी मुफ्त में पैसा नहीं निकाल सकेंगे। इसके लिए भी आपको हर बार बड़ा चार्ज चुकाना पड़ेगा। इतना ही नहीं, दिन में जितनी बार पैसा निकालेंगे उतनी बार आपके अकाउंट से ये चार्ज अपने आप कट जाएगा।
आपको बताते चलें कि बैंक द्वारा प्रति ट्रांजैक्शन 6 रुपए की प्रस्तावित फीस अन्य बैंकों के एटीएम यूज करने की वर्तमान फीस के अलावा होगी। यानी ग्राहकों को अन्य बैंक के एटीएम यूज करने की 20 रुपए फीस के साथ-साथ ये 6 रुपए भी देने होंगे। यानी अब प्रति ट्रांजैक्शन कुल चार्ज 26 रुपए होगा। 
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

देश

व्यापार

Desh

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली ..........विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जिले में राजनीतिक पार्टियां सोशयल

सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली ..........विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जिले में राजनीतिक पार्टियां सोशयल मीडिया में ब

www.pradeshikjansamachar.com