स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेज कैसे फांसी देते थे, यह दिखाने के लिए टीचर ने छात्र को दे दी फांसी

Share it:

गुवाहाटी.  एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को फांसी पर लटका दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना उत्तर मध्य असम के सोनितपुर जिले की है। शिक्षक छात्रों यह बता रहा था कि देश की आजादी से पहले अंग्रेज हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को किस तरह फांसी देते थे।
पुलिस ने बताया कि शिक्षक का नाम धीरेन ककटी है। वह सोनितपुर जिले का ही निवासी है। कोंकलभंगी प्राइमरी स्कूल में शनिवार को शिक्षक इतिहास पढ़ा रहे थे। उसमें वे आजादी से पहले स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दिए जाने की बात बता रहे थे।  
इसी दौरान एक बच्चे को सही में फांसी पर चढ़ा दिया। इस घटना से स्कूल के सभी छात्र डरकर अपने घर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

देश

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

सम्पत्ति विरूपण के 3 लाख 44 हजार से अधिक प्रकरण दर्ज

थानों में जमा कराये गये 63 हजार से अधिक शस्त्र  झाबुआ - निर्वाचन आयोग को आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद

Unknown