वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि पेटलावद डाक घर की विभिन्न योजनाओं में पेटलावद एवं उसके आसपास के इलाकों में रहने वाली जनता के रूपयों का गबन/घोटला किये जाने पर थाना पेटलावद में आरोपी संदीप मोन्नत, श्रेणिक लाल मौन्नत, श्रीमती आशादेवी पति श्रेणिक लाल मौन्नत एवं डाक सहायक भरत बारिया, इस प्रकार कुल 04 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 279/2014, धारा 420,467,468,,471 भादवि एवं अपराध क्रमांक 304/2014, धारा 420,467,468,471,409 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। इन 04 आरोपियों में से थाना पेटलावद पुलिस ने आरोपी संदीप एवं डाक सहायक भारत बारिया को गिरफ्तार कर लिया गया था किंतु निम्नलिखित 02 आरोपी कई प्रयासों के उपरांत भी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं:-
1. श्रेणिक लाल मौन्नत पिता बापुलाल मौन्नत, निवासी पेटलावद
2. श्रीमती आशाा देवी पति श्रेणिक लाल मौन्नत, निवासी पेटलावद
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर इस कार्यालय के आदेश दिनांक 26/8/2014 द्वारा दो-दो हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि जनता का जो भी व्यक्ति इन आरोपियों को गिरफ्तार करवायेगा या इन आरोपियों के संबंध में सूचना देगा, उसे दो-दो हजार रूपये का नगद ईनाम दिया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा। इन आरोपियों के संबंध में सूचना निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर दी जा सकती है:-
1. पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ- 07392-243169
2. थाना पेटलावद-07391-265333
3. उनि विनोद बघेल, था0प्र0 पेटलावद- 07049140509
4. श्री आनंद सिंह वास्कले, अ0अ0पु0 थांदला- 07049140502
5. वाट्स-अप पर शांतिदूत झाबुआ के नाम से बनाया गया गु्रप- मोबा0 क्र0 0704914040500
1. श्रेणिक लाल मौन्नत पिता बापुलाल मौन्नत, निवासी पेटलावद
2. श्रीमती आशाा देवी पति श्रेणिक लाल मौन्नत, निवासी पेटलावद
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर इस कार्यालय के आदेश दिनांक 26/8/2014 द्वारा दो-दो हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि जनता का जो भी व्यक्ति इन आरोपियों को गिरफ्तार करवायेगा या इन आरोपियों के संबंध में सूचना देगा, उसे दो-दो हजार रूपये का नगद ईनाम दिया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा। इन आरोपियों के संबंध में सूचना निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर दी जा सकती है:-
1. पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ- 07392-243169
2. थाना पेटलावद-07391-265333
3. उनि विनोद बघेल, था0प्र0 पेटलावद- 07049140509
4. श्री आनंद सिंह वास्कले, अ0अ0पु0 थांदला- 07049140502
5. वाट्स-अप पर शांतिदूत झाबुआ के नाम से बनाया गया गु्रप- मोबा0 क्र0 0704914040500
Post A Comment: