पुलिस डायरी

Share it:
अपराध:-

मारपीट के 03 अपराध पंजीबद्ध:-
        फरियादी सुनिल पिता मोहन पणदा भील, उम्र 29 वर्ष, निवासी उदयगढ थांदला ने बताया कि वे स्थापना स्थल की सफाई कर बैठे थे कि आरोपी नसीन खान एवं अन्य 01, निवासीगण उदयगढ थांदला आये, पेशाब करने लगे, मना करने पर झूमा-झटकी कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 417/14, धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
        फरियादी सकरिया पिता नाना डामोर, उम्र 45 वर्ष, निवासी भैसाकराई ने बताया कि आरोपी अमरा पिता हिमचन्द्र मेडा एवं अन्य 02, निवासीगण भैसाकराई ने उसके खेत में कीटनाशक छीटकर मक्का की फसल को नष्ट कर दी, इसी बात को लेकर घर में घूसकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 167/14, धारा 426,452,323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
        फरियादी महेन्द्र पिता रामलाल, उम्र 51 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी रामुनाथ पिता नाथुनाथ कालबेलिया, निवासी बामनिया ने उसकी पुश्तेनी जमीन पर कब्जा कर लिया व मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 363/14, धारा 447,506,504 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना का 01 अपराध पंजीबद्ध:ः-
        फरियादी सुभसिंह पिता कालिया बारिया, उम्र 40 वर्ष निवासी उदयगढ़ ने बताया कि मो0सा0 चालक कमल, निवासी थांदला अपनी मो0सा0 को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व उसके लडके अजय को टक्कर मारकर चोट पहुचाई। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 416/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध:ः-
        फरियादी रमेश पिता सुरपाल खडिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी बडा जुलवानिया ने बताया कि आरोपी जयदीप पिता सवना मकोडिया भील एवं अन्य 02, निवासीगण थांदला, उसके घर के सामने चोरी की नियत से खडे थे, छिपकर एक बदमाश जयदीप को गांव वालो की मदद से पकड लिया, अन्य बदमाश भाग गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 415/14, धारा 457,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
समंस-वारंट तामीली:-
        दिनांक 27/08/2014 को 28 समंस, 28 जमानती वारंट, 12 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये।
अपराध-चालान का निराकरण:-
        दिनांक 27/08/2014 को संपूर्ण जिले में 07 अपराध में चालान कता किया गया, 13 चालान न्यायालय में प्रस्तुत किये गये।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही:-
        दिनांक 27/08/2014 को संपूर्ण जिले में धारा 107-116 जाफौ के तहत् 07 प्रकरण में 27 व्यक्तियों, धारा 151 जाफौ के तहत 03 प्रकरण में 05 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 43 चालान बनाये जाकर 7100/-रू. का समन शुल्क वसूला गया।
Share it:

झाबुआ

MP

Post A Comment: