झाबुआ 9 सितम्बर 14/स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। शिविर जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित हो रहे है। कैम्प आयोजन का मुख्य उददेश्य नवीन मतदाता परिचय पत्र तैयार करना, त्रुटिपूर्ण मतदाता परिचय में सुधार करना डुप्लीकेट कलर लेमिनेटड मतदाता परिचय-पत्र तैयार कर उसी दिन वितरित करना, परिसर में कार्यरत कर्मचारियों एवं परिवारो को सुविधा देना है। विकासखण्ड झाबुआ में आज 9 सितम्बर को शिविर हेड पोस्ट आॅफिस झाबुआ एवं हेड पोस्ट आॅफिस रानापुर में आयोजित किया गया। शिविर में नायब तहसीलदार किरण गेहलोत सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। शिविर में आये मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र बनाकर वितरित भी किये गये। आगामी शिविर जिला अस्पताल झाबुआ में 1 अक्टूबर 2014 को, एवं शा. अस्पताल रानापुर में 7 अक्टूबर 2014 को, आयोजित किये जायेगे।
अनुभाग थांदला के शा. अस्पताल थांदला में 10 अक्टूबर 2014 को, मुख्य नगर पालिका केम्पस थांदला में 11 सितम्बर 2014 को, लीड बैंक मेघनगर में 7 अक्टूबर 2014 को,
अनुभाग पेटलावद के विकासखण्ड पेटलावद शा. काॅलेज पेटलावद में 10 सितम्बर 2014 को, लीड बैंक पेटलावद में 9 अक्टूबर 2014 को मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेगे।
Post A Comment: