दुर्घटना के 02 अपराध पंजीबद्धः

Share it:
-
 आरोपी अजय ने सत्येन्द्र को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर लाया व फरि. की मो. सा. को टक्कर मार दी जिससे फरि. को चोंट आयी। प्रकरण को थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र. 213/16 धारा 279,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Image result for दुर्घटना
आरोंपी ट्रक क्र. एमपी-45 एच-5250 के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर लाया व फरि.हेमेन्द्र की बहु सिमा पति दिपेन्द्रसिंह परमार 30 साल नि. झाबुआ को टक्कर मार दी जिससे सिमा की मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना झाबुआ में अपराध क्र. 508/16 धारा 304-ए भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना ने किसानों की खुशियां की दोगुनी

सफलता की कहानी मांगीलाल गेहराजी को मिला पौत्र की शादी का उपहार,जगदीश सोनगरा उत्पादन बढ़ाने में करेंगे राशि का उपयोग

www.pradeshikjansamachar.com