चोरी का 03 अपराध पंजीबद्ध

Share it:
-
    फरियादी रमेश पिता मानसिंह बिलवाल, निवासी कालाखुंट ने बताया कि अज्ञात अज्ञात बदमाश ग्राम कालाखुंट पंचायत भवन का दरवाजा तोडकर अंदर घुसकर कम्प्युटर, माॅनीटर, एक छत पंखा, 02 बस्ते फाईल चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना झाबुआ, में अपराध क्रमांक 507/2016 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

  फरियादी अन्नु पिता सिंगा, निवासी बडी बलवन ने बताया कि अज्ञात बदमाश पंचायत भवन का दरवाजा तोडकर अंदर घुसे पंचायत में लगी एलसीडी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 214/2016 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी लोकेन्द्र कुमार पिता लक्ष्मीनर सोनी, निवासी झाबुआ ने बताया कि फरि0 के भाई प्रदीप कुमार के मकान के दरवाजे का ताला तोडकर चोरी कर ले गये मकान मे क्या चोरी गया भाई के आने पर बतायेगा। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 509/16 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

झाबुआ 4 अगस्त युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा वर्ष 2013-14 क

www.pradeshikjansamachar.com