सीएम हाउस में होगा 14 मई को सम्मान समय से पहले वायरल हुआ 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

Share it:
समय से पहले वायरल हुआ 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट - देखे किसने मारी बाजी -
सीएम हाउस में होगा 14 मई को सम्मान*
झाबुआ/थांदला :- 10वीं ओर 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 12 के बजाय 14 मई को घोषित होने वाला था। लेकिन मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री दीपक जोशी के दखल के बाद अचानक कुछ स्थानों पर सीएम हाउस से फोन द्वारा सूचना मिलती है कि आपकी बालिका ने बोर्ड परीक्षा में अव्वल आई है और उनका सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिनांक 14 मई को होना है इसलिये आप सपरिवार आकर सम्मान का हिस्सा बने।
सम्मान पाने वाली प्रदेश की बालिकाओं में झाबुआ वनांचल की नेहा महेश भटेवरा( शासकीय कन्या शाला) थांदला
गमांशा संतोष (प्राईवेट   अणु पब्लिक) थांदला
ईषिका प्रदीप छाजेड़  (प्राइवेट संस्कार स्कूल) थांदला ये तीन थांदला की व एक
विद्या राजेंद्र पाटीदार( सफलता प्राइवेट स्कूल ) पेटलावद की छात्रा है।
आखिर इनके नाम समय से पहले कैसे वायरल हुए..?
क्या कारण था कि मुख्यमंत्री को इतनी जल्दी सम्मान समारोह आयोजित करने की क्या जल्दी हुई।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

साज रंग कुम्हार की तरह कच्ची मिट्टी को तराषने का कार्य करता है – यषवंत भंडारी

रंग संस्कार षिविर का हुआ शुभारंभ झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा आयोजित 16 दिवसीय रंग संस्कार षिविर का शुभारंभ सोमवार दे

www.pradeshikjansamachar.com