उन्नत कृषि के गुर सीखने कृषक दल दो देशों की यात्रा पर रवाना
झाबुआ जिले के सजेली नानियासाथ एवं रायपुरिया गांव के कृषक कीर्तनसिह नायक एवं प्रकाश पाटीदार का मुख्यमंत्री किसान अध्य्यन योजना के अंतर्गत चयन हुआ है । इस योजना में प्रदेश के 20 उन्नत कृषको का चयन किया गया है । कृषको का यह दल 13 मई को भोपाल से दिल्ली तथा वहां से ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के दो देशों की 15 दिवसीय कृषि अध्ययन यात्रा के लिए रवाना हुआ है । इस दल में कृषि वैज्ञानिकों की टीम भी साथ है । जो इन चयनित किसानों को विदेशी आधुनिक तकनीकी से की जाने वाली खेती का निरीक्षण करवाएंगे व जानकारी देंगे । यह कृषक दल जहाँ उन्नत खेती, किसानी , पशुपालन, डेरी फार्म, पोल्ट्री फार्म, कृषि उत्पादन, मार्केटिंग आदि कृषि संबंधी गुर सीखेंगे वही कम समय व कम लागत मे अधिक उत्पादन, खेती के तौर-तरीके व देखरेख जैसी बातों की जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि विदेशी तर्ज पर यहां भी खेती को लाभ का व्यवसाय बना जा सके ।
थांदला विधानसभा क्षेत्र से चयनित कृषक कीर्तनसिह ने मुख्यमंत्री की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि वे इस कृषक दल के साथ वहां से जो कुछ सीखकर, जानकारी हासिल करेंगे उसे यहां आने के बाद गाँव व क्षेत्र के कृषको को साझा करेंगे ।
थांदला विधानसभा क्षेत्र से चयनित कृषक कीर्तनसिह ने मुख्यमंत्री की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि वे इस कृषक दल के साथ वहां से जो कुछ सीखकर, जानकारी हासिल करेंगे उसे यहां आने के बाद गाँव व क्षेत्र के कृषको को साझा करेंगे ।
Post A Comment: