सहारा हाउसिंग इनोस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के बॉण्डधारक धनवापसी के लिए सेबी के समक्ष आवेदन करे

Share it:
सहारा इण्डिया रियल इस्टेट कारपोरेशन लिमिटेड तथा
सहारा हाउसिंग इनोस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के बॉण्डधारक धनवापसी के लिए 2 जुलाई तक सेबी के समक्ष आवेदन करे
सेबी द्वारा 26 मार्च 2018 के दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित किये गये विज्ञापन तथा धनवापसी हेतु आवेदन का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। सेबी द्वारा अपने विज्ञापन के माध्यम से एस.आई.आर.ई.सी.एल./एस.एच.आई.सी.एल. द्वारा जारी रियल इस्टेट/एबोर्ड/निर्माण बॉण्ड/मल्टीपल/ इनकम/हाउसिंग बॉण्ड धारको को यह सलाह दी गई है कि वे 2 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन सेबी के मुम्बई स्थित कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। उक्त तारीख के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनो पर जॉच पडताल तथा धन वापसी के लिये सेबी द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

भोजन की बर्बादी रोकने के लिये लोगों में जागरूकता आवश्यक

भोजन की बर्बादी रोकने के लिये लोगों में जागरूकता आवश्यक बच्चों में भोजन की बर्बादी रोकने की आदत डाली जाये समारोहों में

www.pradeshikjansamachar.com