पीएचई विभाग की लापरवाह पूर्ण कार्य प्रणाली .................. नलों में प्रेशर नहीं होने से रामकृष्ण नगर के रहवासी परेशान.......... झाबुआ- यूं तो शहर में जल प्रदाय का कोई निश्चित समय नहीं है शहर में जल प्रदाय का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पास है जो अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है वहीं शहर के वार्ड क्रमांक 14 के रामकृष्ण नगर के रहवासियों ने नलों में प्रेशर नहीं होने से काफी दिक्कतें आ रही हैं और कई बार इसकी शिकायत पीएचई विभाग को की | विभाग द्वारा भी उक्त शिकायत को नजरअंदाज कर अपना कार्य यथावत रखा | बढ़ती जल समस्या को देखते हुए वाड् वासियों ने एक लिखित आवेदन कार्यपालन यंत्री को दिया जिसमें वार्ड वासी नलों मे प्रेशर नहीं होने के कारण परेशान हो रहे हैं कई बार मौखिक रूप से भी इसकी सूचना कार्यपालन यंत्री और वाटर वर्क्स इंचार्ज को दी | लेकिन कुछ दिन के लिए सुचारू होने के बाद समस्या यथावत हो गई |जल प्रदाय का समय फिक्स नहीं होने के साथ-साथ 3 से 4 दिन में आने पर वह भी 40 से 45 मिनट के लिए और ऐसे में नलों में प्रेशर नहीं होता है तो पानी की काफी दिक्कतें आती हैं महिला और बचचाे काे हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है क्या कारण है कि शहर मेंजगह-जगह वाल्व चेंबर आदि से पानी सतत बहता रहता है लेकिन उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देता वही वार्ड वासी भी नल में प्रेशर नहीं होने के कारण परेशान हो रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है जबकि जल प्रदाय का संपूर्ण कार्य ठेका पद्धति पर है
Menu
Post A Comment: