विधायक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

Share it:
आज रानापुर ग्रामीण मंडल के वागलावाट पंचायत मे विधायक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया ! जिसमे खडकुई ,बगाई बड़ी, वागलावट ,कटारा धामनी, डीगी ,मोहनपुरा भुरका ,टीकडी बोडीया , आठ पंचायत की टीमो ने भाग लिया !


झाबुआ के लाड़ले विधायक माननीय शांतिलाल जी बिलवाल ने विजेता टीम कटारा धमनी को 7100/-उपविजेता बगाई बड़ी को4100/-हार्ड लाइन का  खडकुई को 2500/-रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया !  कार्यक्रम मे रानापुर ग्रामीण मंडल के प्रभारी मा.सोमसिह जी सोलकी ,मा.भवरसीह बिलवाल, मा.मनोहर देवल,मा. रणसिह सिगाड .मा.मालु कनासिया, मा.राजेश मचार ,मा.कलम जी भाबोर ,मा.रामेश्वर जी नायक, दिलीप जी नलवाया , मा.रतन जी डावर , मुख्य रूप से उपस्थिति थे ! 






Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

रानापुर

jhabua

Post A Comment:

Also Read

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगो की जान खतरें में

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगो की जान खतरें में झाबुआ  विद्युत् मंडल द्वारा एक और जहां उपभोक्ताओं को भारी भर

www.pradeshikjansamachar.com