जीएस डामोर ने किया हनुमानजी मंदिर का भूमि पूजन

Share it:







जामली( झाबुआ) – ग्राम मनासिया में ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिस मंदिर का भूमि पूजन जी एस डामोर द्वारा आज ग्राम जामली से कुछ दूरी पर गांव मनास्या में  किया गया। भूमि पूजन के दौरान ग्रामीणो ने जी एस डामोर का मालाओ से क्या स्वागत एवं अन्य भाजपा नेता भी  उपस्थित थे.
        इस मौके पर मंडी अध्यक्ष भरतलाल,पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राठौर,पत्रकार अनिल मुथा, जनपद सदस्य गट्टूलाल वसुनिया,केहरसिंह, ओमप्रकाश राठोर सेमरोड, राजेश कासवा, राहुल राठौड़,चंदन भटेवरा,जितेंद्र राठौर,सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुलाल एवम पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीण जन मौजूद थे।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

छेड़छाड का 01 अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ  फरियादिया ने बताया कि धर के पिछे नदी तरफ लैटरीग करने जा रही थी। आरोपी कमल पिता धनसिंह मेडा, निवासी किशनपु

www.pradeshikjansamachar.com