पटरी पार करते हुए ट्रेन से कटकर मौत

Share it:
रेलवे विभाग की लापरवाही व जिला प्रशासन की अनदेखी से ताल खेड़ा अंडर ब्रिज पर हादसा चल्दू निवासी भागीरथ उम्र लगभग 55 वर्ष पटरी पार करते हुए ट्रेन से कटकर मौत अंडर ब्रिज में पानी भरा होने से आसपास की जनता पटरी पर से ही निकल रही थी।
परसों आंदोलन की चेतावनी के बाद कल अंडरब्रिज को खाली किया गया था किंतु सामान वापस समेट लिया था और रात में अंडरब्रिज में वापस 3-4 फीट पानी भर गया जिससे वजह से आसपास की नागरिक ऊपर से निकल रहे है। मृतक की दर्दनाक मृत्यु हुई है। घटना के बाद ट्रेन भी रुकी नही







Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

jhabua

Post A Comment:

Also Read

मारपीट के 09 अपराध पंजीबद्ध

    झाबुआ     फरियादी मांगीलाल पिता भैरूलाल सीनम, उम्र 36 वर्ष, निवासी करवड ने  बत

www.pradeshikjansamachar.com