मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाए गए

Share it:



आज दिनाँक 23 अक्टूबर 2018 को  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ  के निर्देश , पर , उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस पी एस चौहान साहब के निर्देशन में, जिला खाद्य अधिकारी श्री एम के त्यागी के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग झाबुआ द्वारा  विकासखंड राणापुर के क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सवे सिंह गामड़ के नेतृत्व में   विकासखण्ड के समस्त विक्रेताओ के सहयोग से  रानापुर शहर स्थित 04 पेट्रोल पंपों पर 5-5 सदस्यों की टीम बनाकर 300-300 स्टीकर  उपलब्ध करवाकर दो पहिया वाहन चालकों के वाहन पर स्टीकर लगाये गए।


 इस दौरान निम्नलिखित कार्यवाही की गयीं:-
  1. सभी दो पहिया वाहन चालकों को स्टिकर लगाकर , मतदान करने हेतु समझाईश दी गयी।
  2.  सभी  वाहन चालकों को परिवार व रिश्तेदारों को भी मतदान दिनाँक 28 नवंबर 18 को वोट डालने हेतु प्रेरित करने हेतु निवेदन किया।
  3. सभी पेट्रोल पंप संचालकों को समझाईश दी गईं, जो भी पेट्रोल डीज़ल आदि वाहनों में आयल भरवाने आये। उन्हें अनिवार्य रूप से 28 नवंबर 18 को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
  4. बस स्टैंड रानापुर पर समस्त आने वाली दो पहिया वाहनों, एवं फल फ्रूट के हॉकरों के स्टॉल पर भी मतदाता जागरूकता स्टिकर लगाये गए।
  5. सभी व्यावसायिक व बस स्टैंड रानापुर पर मतदान करने वाले स्लोगन के नारे लगाये गए, इसके जरिये प्रेरित किया गया।
  6. बस स्टैंड रानापुर  पर वाहनो पर 500 मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाए गए।

आओ हम अपनी जिम्मेदारी निभायें, लोकतंत्र को मजबूत करें, आओ हम सभी मिलकर मतदान करे ।
28 नवंबर 2018 को मतदान अवश्य करें।।

  
Share it:

झाबुआ

झाबुआ मध्य प्रदेश

jhabua

Post A Comment: