5 घंटे बिजली रही गुल

Share it:



 झाबुआ- नगर में जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रही है   नगर के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती का आलम यह रहा कि करीब 5 घंटे तक बिजली बदं रही | शहर के माधवपुरा पुलिस लाइन व रामकृष्ण नगर के कुछ हिस्सों में आज दोपहर 12:20 बजे बिजली बंद हो गई | आम जनता बिजली बंद होने के कारण परेशान होती रही जब इन क्षेत्रों के रहवासियों ने बिजली विभाग के लैंडलाइन नंबर 43530 पर संपर्क कर यह जानने का प्रयास किया कि बिजली क्यों बंद है तो वहां से कोई संतोष पर जवाब नहीं दे पाया और हर बार यह कहा गया आधे घंटे में बिजली आ जाएगी | इस तरह करीब  बिजली शहर के इन हिस्सों में 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहा जब इस बारे में एमपीईबी के जेई  से बात की गई तो उनका कहना था की पुलिस लाइन में एलटी लाइन का  कार्य चल रहा है वहां पर निर्माण दिन कार्य में एलटी लाइन के आने से बिजली बंद की गई | जाे जनता बिजली के भारी-भरकम बिलो को भरते भरते थक गई है वह आज बिजली के लिए भी परेशान होती दिखाई दी | लेकिन विभाग के लोग किसी भी तरह का संतोषप्रद  जवाब देने को तैयार नहीं |
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

jhabua

Post A Comment:

Also Read

अमित शाह 6 अक्टूबर को इंदौर और उज्जैन संभाग के प्रवास पर आयेंगे

झाबुआ।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 6 अक्टूबर को इंदौर और उज्जैन संभाग के प्रवास पर आयेंगे।

www.pradeshikjansamachar.com