दस साल की बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश

Share it:

जयपुर. राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराधों का सिलसिला घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जयपुर में जहां एक बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश की गई तो वहीँ झुंझुनूं में नाबालिग से ज्यादती केस में तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।  
 
 जयपुर में दस वर्षीय बालिका से सोमवार शाम पैंतालीस वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया। वह व्यक्ति इसी बालिका से डेढ़ वर्ष पहले दुष्कर्म कर चुका था। सोमवार शाम वह फिर से बालिका को टॉफी दिलाने के बहाने पकड़कर ले जाने लगा तो बालिका चिल्लाते हुए मां के पास गई और घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन रामगंज थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच एसीपी रामगंज को सौंपी गई है।Image
 
पुलिस ने बताया कि घाटगेट निवासी आरोपी अतीक (45) की रामगंज में चाय की दुकान है। वह डेढ़ वर्ष पहले बालिका से दुष्कर्म कर चुका था। उसके धमकाने के कारण डरी हुई बालिका ने अब तक घटना के बारे में परिजनों को नहीं बताया था, लेकिन सोमवार शाम को उसने फिर से प्रयास किया तो बालिका अतीक की नीयत को भांप गई।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

क्राइम रिपोर्ट

समाचार

Post A Comment:

Also Read

मारपीट के 03 अपराध पंजीबद्ध

:-   आरोपी परमसिंह ने जन्तुबाई को, आरोपी कालु ने पुनिया को, आरोपी रूपा ने जोसिंग को, जमीन की बात को लेकर, खेत के स

www.pradeshikjansamachar.com